Posts

लेखनी पटल पर हिंदी के कई सर्वश्रेष्ठ लेखक/कवि मौजूद है।

  हिंदी लेखनी मुझे बचपन से ही पढने का बहुत शौक था।इतना ज्यादा कि कोर्स की किताबो के साथ साथ घर मे मिलने वाले उपन्यास, कॉमिक्स, मैग्जीन बाल पत्रिकाये सभी कुछ पढ डालती थी।मुझे आज भी याद है जब मै फोर्थ क्लास मे थी तब मैने राहुल सांस्कृत्यायन जी की एक रचना पढी थी घुमक्क्ड़ जिग्यासा नाम से।हालांकि वह बाल कहानी थी लेकिन उसमे छोटे छोटे कीट जीव को आधार बना कर उनकी घूमने की इछा का बहुत सुंदर तरीके से वर्णन किया गया था।फिर समय आया बाल पत्रिकाओ को पढने का।उस समय नंदन, नन्हे सम्राट बालहंस जैसी पत्रिकायें कहानियो मे ही बहुत सी प्रेरक बाते सिखा जाती थीं।खैर बचपन की बाल कथाओ से उपर उठ कर धीरे धीरे कहानियो के साथ उपन्यास की ओर मुड़ गये।डिजिटलीकरण के इस दौर मे मै भी किताबो से निकल कर ऑनलाइन रीडिंग यूथ का हिस्सा बन गयी।या कह सकते हैं व्यस्तता के कारण किताबो से नाता छूट गया, लेकिन पढने का लोभ नही छोड़ पाई।परिणाम मे हिंदी लेखन वेबसाइट को तलाशा, उनकी रचनाये खंगाली।कुछ रुचिपूर्वक पूरी पढ डाली तो कई अरुचि के कारण अधूरी ही छोड़ दी।कई कई बार तो रचनाओ मे समानता दिखने के कारन दोबारा प्लेट्फॉर्म पर जाने का मन भी नही

इस वेबसाइट पर और भी कई तरह की प्रतियोगिताएं होती रहती है

  हिंदी वेबसाइट मेरी रुचि हिंदी कविता,शायरी, कहानी, हिंदी गाने व लेख लिखने के साथ-साथ पढ़ने में भी काफ़ी रही है, इसलिए मुझे एक ऐसे हिंदी वेबसाइट की तलाश थी, जहाँ मुझे हिंदी की कविताएं, कहानियां,शायरी व लेख लिखने व पढ़ने दोनों का अवसर प्राप्त हो। तभी मुझे एक दिन लेखनी की लिंक मिली जो कि मेरी ही एक सहेली ने शेयर किया था, अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर फिर पूछने पर मुझे लेखनी के बारे में पता चला,और उसी दिन मैं लेखनी से जुड़ गयी फिर क्या था मैंने लेखनी वेबसाइट पर लिखना शुरू कर दिया मजे की बात यह रही कि मुझे यहाँ लिखने के साथ-साथ पढ़ने का भी मौका मिला। यहाँ मुझे काफ़ी मज़ेदार हिंदी की कहानियाँ, उपन्यास, कविताएं हर दिन कुछ न कुछ नया पढ़ने को मिलता है जो मुझे बहुत ही अच्छा लगता है वैसे तो यहाँ विभिन्न भाषाओं में लिखने व पढ़ने को मिलता है लेकिन मेरा जुड़ाव हिंदी से ज्यादा रहा है इसलिए मैं हिंदी में लिखी कहानियाँ, उपन्यास, कविताएं ज्यादा पढ़ना पसंद करती हूँ। और वैसे मुझे ऐसा लगता है कि जो मुझे चाहिए था वो मुझे यहाँ आ कर मिला है। मैं इससे जुड़ कर बहुत खुश हूँ। मेरी हिंदी वेबसाइट की तलाश यहाँ आकर पूरी हुई। एक

Writing a novel | Lekhny writing competition, 2021

  Lekhny provides you reading and writing book and write your thoughts in 3 launguages(hindi, english,urdu). Discover our page for more information. To become a better writer, Lekhny is the best for writing websites online in English. Our website is help writers learn different things. For more info visit our website. Founded in January 2020. LEKHNY is an Indian blogging website . It’s a multipurpose website for the person’s who love to write, read or even compete among themselves. Started among small group of people, It's now rapidly growing as a one-stop destination for persons who share their feelings through writing. Lekhny offers people to write their feelings in front of an audience which would encourage and appreciate them. In the world of growing technology, Lekhny offers people to switch between pen and paper to type and post and also get rewarded for it. In the coming days , Lekhni is going to expand its base and will reach out to people to write in their regional langua